Published By Job Sahayata | 12 May 2024
हरियाणा बोर्ड की सेकंडरी वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम 12 मई को घोषित किया जा चुका हैं।
HBSE class 10th की वार्षिक परीक्षा में परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी रहा है ।
हरियाणा बोर्ड 10वीं की वार्षिक परीक्षा में कुल 286714 छात्रों ने भाग लिया था और इनमें कुल 273015 छात्र सफल हुए हैं।
इस वार्षिक परीक्षा में लड़कों की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत अच्छा रहा है।
पंचकुला जिला की पास प्रतिशतता सबसे टॉप रही ।
स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं।
निचे दिए गये बटन से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।